Viral: बाल गलत काटना पड़ा नाई को भारी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Viral: हम में से कई लोग महीने में 1-2 बार तो जरूर नाई से बाल तो कटवाते ही हैं। बाल काटने से पहले नाई अक्सर पूछता है कि बालों को किस तरह से काटने है या कौन सा ‘कट’ देना है। जैसे जैसे आप नाई को निर्देश देते हैं, नाई बिल्कुल वैसे आपके बाल काटता है।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि नाई आपकी पंसदानुसार बाल नहीं काटता या नाई से कुछ गलती हो जाती है और वो बाल थोड़े खराब कर देते हैं, पर आमतौर पर लोग उसे इग्नोर कर देते हैं और वापस घर आ जाते हैं।
लेकिन थाईलैंड में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। थाईलैंड में नाई ने एक शख्स के बाल जरा खराब क्या काट दिए, युवक बुरी तरह नाई पर ही भड़क गया और ऐसी हरकत कर दी कि नाई को उसके बाल काटने पर ही अफसोस होने लगा।
Viral: युवक ने नाई का किया मुंडन
दरअसल, रूस का रहने वाला एक युवक थाईलैंड छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचा हुआ था। इस दौरान वो एक स्थानीय नाई से अपने बाल कटवाने चला गया। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा शायद किसी को नहीं था। दावा किया जा रहा है कि नाई द्वारा बाल काटने से वह खुश नहीं था, बल्कि गुस्से से भर गया था। फिर उसने गुस्सा उतारने के लिए जबरदस्ती उस नाई का सिर ही मुंडवा दिया। ये अजीबोगरीब घटना कैमरे में कैद हो गई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
बता दें कि मामला थाईलैंड के पटाया का है। सोशल मीडिया पर लोग अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे तो कुछ लोग युवक की जमकर निंदा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Ramlala Murti: रामलला की आंखों को तराशने के लिए किया गया था सोने की छेनी और चांदी की हथौड़ी का इस्तेमाल
Hindi Khabr App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप