मणिपुर में फिर हिंसा भड़की, चुराचांदपुर में दो समूहों के बीच फायरिंग
मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में वहां महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर दौड़ाने का मामला सामने आया था जिससे देश में भूचाल आ गया था और अब एक बार फिर मणिपुर में एक और घटना सामने आई है। आपको बतातें चलें चुराचांदपुर में दो गुटों के बीच तनाव की घटना सामने आई है।
दरअसल बिष्णुपुर जिले में शनिवार देर शाम दो समूहों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। महिलाओं ने सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और टायर जलाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुकी समुदाय के सौ से अधिक लोगों ने बिष्णुपुर जिले की ट्रोबुंग ग्राम पंचायत में मैतेई समुदाय के कुछ घर और एक स्कूल जला दिया। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण किया। कुंबी से भाजपा विधायक सनासम प्रेमचंद्र सिंह ने बताया, ये सभी चुराचांदपुर जिले से आए थे और अचानक हमला बोल दिया।
आपको बताते चलें कि मणिपुर में पहली बार 3 मई को हिंसा हुई थी। तब से लगातार आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आती रहीं। हालांकि, पिछले कुछ दिन से मणिपुर धीरे -धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौट रहा था। इंटरनेट समेत अन्य सेवाएं भी बहाल की जा रही थीं। इस बीच, 19 जुलाई को सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ और राज्य एक बार फिर तनाव की चपेट में आ गया।
आपको बतादें मणिपुर में 4 मई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के साथ एक और घटना हुई थी। उसी दिन दो अन्य लड़कियों का रेप कर हत्या कर दी गई थी। ये घटना कांगपोकपी जिले के कोनुंग ममांग इलाके में हुई थी, यह जगह दूसरे घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर है।
ये भी पढ़ें: ‘राजस्थान, बंगाल और बिहार में हो रहे अपराध की तुलना मणिपुर से कैसे’ चिदबंरम को BJP पर निशाना