Vinesh Phogat: अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे, विनेश फोगाट के संन्यास लेने पर बोले महावीर फोगाट
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मुकाबले डिसक्वालिफाई होने के एक दिन बाद पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया. बता दें कि गुरुवार को विनेश ने अपनी मां के नाम संदेश लिखते हुए कहा कि वह हार गईं. वहीं दूसरी ओर उनके इस फैसले पर उनके चाचा और कोच महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विनेश के पेरिस से लौटने के बाद वह उन्हें अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे.
100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण हुई थी डिसक्वालिफाई
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोषित किया गया था. 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन लगभग 100 ग्राम अधिक था. विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वजन अधिक होने की वजह से फाइनल मैच से कुछ घंटे पहले ही उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था.
विनेश ने किया संन्यास का एलान
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी. गुरुवार सुबह उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी. विनेश ने पोस्ट करते हुए लिखा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.”
Vinesh Phogat: महावीर फोगाट ने दी प्रतिक्रिया
वहीं विनेश के इस निर्णय पर अब उनके चाचा महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, विनेश के पेरिस से लौटने के बाद वह उन्हें अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे. उन्होंने कहा, “इस बार ओलंपिक स्वर्ण पदक पक्का था लेकिन वह अयोग्य घोषित कर दी गई. यह दुखद है और इसलिए उसने यह फैसला किया है. एक बार जब वह वापस आ जाएगी, तो हम सभी उसे समझाने की कोशिश करेंगे कि क्या वह अगले ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- Lucknow: प्रदेश के पारंपरिक शिल्प को ओबीसी वर्गों ने विरासत के रूप में संजोया: CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप