Shahjhanpur में ग्रामीणों ने आवास के नाम पर 40 हजार रुपए मांगने का लगाया आरोप, यहां जाने पुरा मामला

शाहजहांपुर(Shahjhanpur) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले आवासों में जमकर गोलमाल किया जा रहा है। ऐसे में पात्रों को अपात्र करने का खेल लगातार होने से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन दिया ।जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि, पात्रों को अपात्र करने के बाद जब अधिकारियों से आवास दिलाने की मांग की तो, उनसे 40-40 हजार रुपये की मांग की गई। उनका कहना है कि, संबधित अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगे।
झोपड़ी में रहने वालों को बना दिया अपात्र
शाहजहांपुर में प्रतिदिन कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर अलग अलग तहसीलों क्षेत्रों के रहने वाले ग्रामीण अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद आलाधिकारी उन शिकायतों पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र के गांव लधौली के करीब एक दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर बताया कि, प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी को पात्र बनाकर सूची जारी की गई। उसके बाद प्रधान और सचिव की मिलीभगत से सभी को अपात्र कर सूची से नाम काट दिए गए। जब उन लोगों से आवास दिलाने की मांग की तो, आरोप है कि, प्रधान, सचिव और जांच करने आए अधिकारियों तक ने उनसे आवास के नाम पर 40-40 हजार रुपये मांगे ।ग्रामीणों का कहना है कि, इतने रुपये अगर होते तो, सरकारी आवास के लिए फार्म क्यों जमा करते। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि, झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अपात्र बताकर पक्के मकानों में रहने वाले लोगों को पात्र बनाकर उनको आवास दिए जा रहे हैं। कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि, अगर कार्रवाई नही की गई तो, मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।
शाहजहांपुर से अभिषेक सक्सेना की रिपोर्ट