Bihar News: बहन के घर जा रहे भाई को अनियंत्रित वाहन ने रौंदा
Road accident in Aurangabad: मकर संक्राति त्योहार को लेकर बहन के घर ‘खुशियां’ देने जा रहे शख्स पूरे परिवार के लिए गम का सबब बन गया। एक सड़क हादसे में उसकी जान चली गई। घटना औरंगाबाद की बताई जा रही है। यहां एक बाइक सवार युवक को हाईवा वाहन ने रौंद दिया।
मकर संक्राति के लिए देने जा रहा था चूड़ा-तिलकुट
घटना औरंगाबाद में बारूण-जपला पथ पर नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र में बेनी बिगहा के पास की है. मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के जपला थाना के सिमरसोत गांव निवासी बच्चू यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव(27) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि अनिल अपने गांव सिमरसोत से बाइक द्वारा बड़ी बहन चिंता देवी के गांव नरारी कला खुर्द थाना के शोभेखाप गांव चूड़ा-तिलकुट पहुंचाने जा रहा था.
मौके पर ही हो गई बाइक सवार की मौत
इसी दौरान बीआरबीसीएल के पावर प्लांट के फ्लाई एश डंपिंग यार्ड से फ्लाई एश लोड करने जा रहे अनियंत्रित हाईवा ने बेनी बिगहा के पास उसकी पल़्सर बाइक को रौंद डाला। घटना में बाइक सवार अनिल की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवा चालक मौके पर ही वाहन को छोड़कर फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने लगाया जाम
स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर मौके पर ही बारूण-जपला पथ को घंटों जाम रखा. जाम में दर्जनों वाहन फंसे रहे। आक्रोशितों का आरोप है कि इस इलाके में स्थित बीआरबीसीएल और एनएसटीपीएस के दोनों पावर प्लांट से फ्लाई एश की ट्रांसपोर्टिंग कायदे-कानूनों को ताक पर रख कर हो रही है. फ्लाई एश परिवहन से सड़कों पर उड़ने वाली धूल से सड़क पर चलना दूभर हो गया है. ओवरलोड फ्लाई ऐश वाहनों से सड़क खराब हो रही है।
पुलिस पर भी लगाए आरोप
लोगों का आरोप है कि जब कोई हादसा होता है, तो पुलिस सख्ती दिखाती है। बाद में सब कुछ पुराने ढ़र्रे पर ही चलने लगता है। फ्लाई ऐश लेकर बेतरतीब ट्रांसपोर्टिंग से आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। कहा कि मुआवजे के मरहम से अब काम चलने वाला नहीं है बल्कि ओवरलोडिंग और अनियंत्रित परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाना जरूरी है. तभी ऐसे हादसे रूक सकते है.
रिपोर्टः दिनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: ‘असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ले रही मंदिर का सहारा’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar