Vijayadashami: अलग-अलग इलाकों में हो सकती है भीड़, अलर्ट मोड पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

Vijayadashami: नवरात्रि के आखिरी मौके पर आज विजयदशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही दिल्ली में कई इलाकों में रावण दहन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर भक्तजन और पूजा आयोजक दिल्ली के विभिन्न घाटों पर प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचेंगे। इसके साथ ही संध्या के समय आयोजित हो रहे रावण दहन को लेकर भी लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस वजह से आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में काफी भीड़ और जाम की स्थिति बन सकती है।
Vijayadashami: यातायात पुलिस ने जारी किया दिशानिर्देश
यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करने का पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके लिए पुलिस के द्वारा एडवायजरी जारी कर भीड़ वाले एरिया में जाने से बचने की सलाह दी है। विशेषकर जहां विसर्जन या फिर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज अलग-अलग जगहों पर 35 से 110 फीट तक की ऊंचाई वाले रावण का पुतला जलाया जाएगा। इसके साथ कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात
रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन देखने लाखों लोग पहुंचेंगे। इसलिए दिल्ली पुलिस ने आयोजन स्थलों के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती की है। वहीं स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की अपील की है। यातायात पुलिस के मुताबिक, लाल किला परिसर में तीन रामलीला आयोजित हो रही हैं इसके साथ ही इन तीनों कार्यक्रम स्थलों पर मंगलवार, 24 अक्टूबर को पुतलों का दहन किया जाएगा। इसलिए शाम 4 बजे के बाद सुभाष मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- हर पांच साल पर लोगों के पास नहीं जाते हैं जज- CJI