Advertisement

Viral Video: अपनी कामवाली के ऊपर दिखाई दरिया दिली  ले गया Saloon, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

Share
Advertisement

कामवाली, कामवाली बाई, बाई, कामवाली आंटी, कामवाली दीदी, मेड, बड़े शहरों की ऊंची-ऊंची इमारतों के छोटे-छोटे फ़्लैट में इस नाम के बिना काम नहीं चलता है। एक दिन ना आएं तो लोगों के हाथ पैर फूल जाते हैं। अंग्रेज़ी में इन्हें डोमेस्टिक हेल्पर भी कहते हैं। सालों तक एक ही घर में काम करती हैं और इनके बिना घरों के काम भी होना मुश्किल ही होता है।

Advertisement

लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में जो बाई आपके यहां काम करने आती हैं।  आप उनके लिए भी लिए कुछ करें, वो नहीं जो होली, दीवाली, ईद या क्रिसमस पर आप फॉर्मेल्टी के लिए 500 रुपये या कोई सस्ती साड़ी दे देते हैं। कुछ ऐसा जिससे उन्हें भी लगे कि आपके लिए उनके काम की कोई अहमियत ज्यादा  है। आपने शायद कभी सोचा न हो, लेकिन एक लड़के ने अपने घर में सालों से काम कर रहीं डोमेस्टिक हेल्पर के लिए कुछ ऐसा ही किया जो उनकी आंखों में खुशियों के आंसू ले आया। Instagram  पर एक यूजर अनीश अपनी डोमेस्टिक हेल्पर को मॉल लेकर जाते हैं। अनीश अपनी डोमेस्टिक हेल्पर को शॉपिंग कराता हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अनीश अपनी डोमेस्टिक हेल्पर को गॉगल्स पहनने को कहते हैं। वो गॉगल्स पहनती हैं और कमर पर हाथ रख कर इठला कर चलती हैं। फिर अनीश उन्हें लेकर सलून जाता हैं जहां सलून में अनीश उनकी हेयर ड्रेसिंग कराते हैं। इससे वो काफी भावुक हो जाती हैं, उनकी आंखों से आंसू आने लगते हैं। इस पर अनीश उन्हें चुप कराते हैं, वो कहते हैं इसमें रोने की क्या बात है। सलून से निकल कर अनीश उनकी कई सारी फोटोज़ खींचते हैं। और फिर आखिर में दोनों के बीच गोलगप्पे खाने का कॉम्पिटीशन होता है।

वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया और तेजी से वायरल भी हो गया हैं। 5 दिन में ये वीडियो 4.6 मीलियन लोग देख चुके हैं। इस वीडियो के कैप्शन में अनीश ने लिखा, मैंने देखा है कि बहुत से लोग अपने यहां काम करने वाले लोगों के साथ सही व्यवहार नहीं करते हैं। सिर्फ इसलिए कि कोई आर्थिक रूप से आप पर निर्भर है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनका शोषण कर सकते हैं या उनका अनादर कर सकते हैं। अंत में यही कहूंगा कि, हम सभी इंसान हैं, हम सभी संघर्ष कर रहे हैं और थोड़ी सी संवेदना से किसी को नुकसान नहीं हो जाएगा। आइए इसे बदलें और केवल प्यार बांटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *