Vetri Duraisamy: सतलुज किनारे मिला निर्देशक वेट्री दुरईसामी का शव, नौ दिन से चल रहा था तलाशी अभियान

vetri-duraisamy-found-dead-in-himachals-kinnaur
Share

Vetri Duraisamy: हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में घूमने गए वेट्री दुरईसामी का शव सतलुज किनारे मिला है। बता दें की 9 दिन से वेट्री दुरईसामी की तालाशी के लिए अभियान चल रहा था।  लगातार तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद उनकी डेड बॉडी सोमवार दोपहर करीब दो बजे हिमाचल प्रदेश के किनानूर जिले में मिली। निर्देशक का शव घटनास्थल से छह किलोमीटर की दूरी पर मिला है। 

Vetri Duraisamy: दोस्त का अस्पताल में इलाज जारी

बता दें कि वेट्री दुरईसामी अपने 2 दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे। घटना में एक को गंभीर चोटें आई है। और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, दूसरा शख्स दुर्घटनास्थल पर मृत पाया गया था। यह नहीं, दिवंगत निर्देशक के परिवार ने उनका पता लगाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी। जानकारी के अनुसार वेट्री के 32 वर्षीय मित्र गोपीनाथ का इलाज इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

लोकेशन देखने के लिए शिमला गए थे निर्देशक

जानकारी के मुताबिक, वेट्री दुरईसामी फिल्म की लोकेशन देखने के हिमाचल गए थे। तभी वे लोकेशन देखते हुए किन्नौर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेनजिन को वाहन चलाते समय दिल का दौरा पड़ा, जिसके कारण उन्होंने चार पहिया वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। निर्देशक और गोपीनाथ कथित तौर पर वेट्री की अगली फिल्म के लिए लोकेशन देखने के लिए शिमला में थे।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

बता दें कि वेट्री दुरईसामी का शव पोस्टमार्टम के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- UP News: पैसों की कमी के कारण पति ने परिवार संग की आत्महत्या की कोशिश, पत्नी और बच्ची की मौत

Hindi Khabr App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *