रूस ने यूक्रेन पर बरसाई बदले की आग दागे मिसाइल, भारत ने शांति बनाए रखने की दोनों देशों को दी हिदायत

कई दिनों के बाद फिर रूस और यूक्रेन के बीच शांति का माहौल भंग होता दिख रहा है। अब तक की मिली जानकारी के हिसाब से यूक्रेन पर एक के बाद एक कई मिसाइल अटैकों के बाद रूस के हमलों की तीव्रता और तेज हो गई है। बता दें कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब रूस को क्रीमिया प्रायद्वीप से जोड़ने वाले एक पुल को शनिवार को विस्फोट से उड़ा दिया गया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पुल आंशिक रूप से ढह गया था। आज यूक्रेन के 7 शहरों में 75 मिसाइल दागे गए हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर ये है कि ये हमले बुनियादी ढ़ाचा बदले की आग है। और ये साफ तब और हो गया जब पुतिन ने इस बात को साफ कर दिया तब इस बात की हवा में और ज्यादा गर्माहट आ गई। पुतिन ने सोमवार को अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक में टेलीविजन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यूक्रेन पर रूस उन्होंने कहा, “अगर हमारे क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों को करने का प्रयास जारी रहता है, तो रूस की प्रतिक्रिया और भी कठोर होगी। किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।”
भारत ने कहीं बड़ी बातें
भारत ने साफ लहजे में कहा है कि वह रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia Ukraine War) में तनाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यूक्रेन को लेकर मीडिया के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि “भारत यूक्रेन युद्ध में तनाव बढ़ने को लेकर चिंतित है। मूलभूत सुविधाओं को निशाना बनाया जा रहा है और नागरिक मारे जा रहे हैं। अरिंदम बागची ने कहा कि हम दोबारा दोहराते हैं कि युद्ध के और भड़कने से किसी का फायदा नहीं होगा”