Varanasi: CM हेमंत सोरेन पहुंचे काशी, बाबा विश्वनाथ धाम में टेका मत्था
Varanasi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार 14 जुलाई को काशी पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किया. सीएम हेमंत सोरेन ने काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन- पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की. बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में सुकून है.
Varanasi: सीएम ने मां अन्नपूर्णा का लिया आशीर्वाद
बाबा विश्वनाथ का दर्शन- पूजन करने के साथ ही उन्होंने मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद हेमंत सोरेन बाबा कालभैरव मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘बनारस की गलियों में दुनिया का सार लिखा है. एक और पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा ‘आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ महादेव जी के दर्शन कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की।
हर हर महादेव!’
ये भी पढ़ें- Odisha: 46 साल बाद आज खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप