शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, हिजाब के खिलाफ लिखी थी पोस्ट, धारा 144 लागू

देश में हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब स्थिति हिंसा तक पहुंच गई है. बता दे कि कर्नाटक के शिवमोगा में एक 23 साल के युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया और धारा 144 लागू हो गई.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम हर्ष था और वह बजरंगदल का कार्यकर्ता था. राज्य के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने जिले के स्कूल कॉलेजों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि 4 से 5 युवकों ने हर्ष की हत्या की है. अब तक इस घटना के पीछे किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. फिलहाल जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल में है. हालांकि कुछ लोगों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया है.
जिले के सीगेहट्टी इलाके में कई लोगों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी, जिन्हें बुझाने का काम जारी है. इस घटना ने हिजाब विवाद से पहले ही बढ़े राज्य के राजनीतिक पारे को और चढ़ा दिया है. हत्याकांड को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. राज्य के सत्ताधारी नेता भी पूरी तरह नजर बनाए हुए है.