Varanasi: मामूली विवाद से परेशान होकर एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

Varanasi में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. ये मामला वाराणसी के कारखियांव गांव का है. जहां की निवासी पार्वती यादव (उम्र 50 वर्ष) का पड़ोस के गांव वालों से विवाद चल रहा था. इससे परेशान होकर पार्वती ने खुद को आग के हवाले कर दिया.
खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने से महिला झुलसी
दरअसल पार्वती के घर के पास खड़ंजा मार्ग है उसे लेकर पड़ोस के ग्रामीणों से विवाद हो गया. पड़ोस के ग्रामीणों द्वारा उस मार्ग पर मिट्टी डाली जा रही थी, जब पार्वती ने इसका विरोध जताया तो ग्रामीणों ने उसकी बात नहीं सुनी. इससे गुस्साई पार्वती ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा लिया. लोगों ने जैसे तैसे आग बुझाकर महिला को सीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस
झुलसी पार्वती का उपचार जारी है. वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना के वक्त पिंडरा तहसील के राजस्व अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.