Uttrakhand News: UCC विधेयक पास होते ही जय श्रीराम के लगे नारे, विपक्ष ने किया विरोध

Uttrakhand News: UCC Bill passed in Uttrakhand Vidhansabha
Uttrakhand News:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विधानसभा सत्र के दूसरे दिन समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश किया। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक पेश करने के बाद राज्य विधानसभा में विधायकों ने “वंदे मातरम् और जय श्री राम” के नारे लगाए गए।
इस दौरान विपक्षी विधायक लगातार हंगामा करते रहे। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर सवाल उठाए, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष का कहना है कि सरकार सदन चलाने में कार्य संचालन नियमावली की अवहेलना कर रही है।
Uttrakhand News: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दिया इस्तिफा
यूसीसी बिल को लेकर उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि हम लोग UCC का विरोध नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम तो चाहते हैं कि सदन संवैधानिक प्रक्रिया और नियमावली के अनुसार चले। लेकिन भाजपा लगातार इसकी उपेक्षा कर रही है। भाजपा की इस कार्य प्रणाली से नाराज होकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा दे दिया।
सरकार सुनने को नहीं है तैयार
यशपाल आर्य ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सदन चलाने में कार्य संचालन नियमावली की अवहेलना कर विशेष सत्र का रूप दे रही है। प्रश्नकाल और कार्यस्थगन न करना विधायकों के अधिकारों का हनन है। कार्यमंत्रणा में विपक्ष ने अपराह्न के बाद यूसीसी विधेयक पेश कर सात फरवरी को चर्चा करने की बात रखी, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। जिस वजह से कार्यमंत्रणा समिति से मैंने और प्रीतम सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।
लंबे इंतजार के बाद UCC लागू : धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिर्फ उत्तराखंड के ही नहीं, देशभर के लोग यूसीसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उत्तराखंड के लिए युगांतकारी समय है। पूरे देश की नजर हम पर है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के उत्थान के लिए सभी दलों के सदस्य सकारात्मक रूप से चर्चा में भाग लें। यह मौका सौभाग्य से उत्तराखंड को मिल रहा है। सरकार जनता से किया वादा पूरा करने जा रही है, जिसकी देश को लंबे समय से आवश्यकता थी।
ये भी पढ़ें – Rajasthan News: नागौर में चला बुल्डोजर, छात्र की हत्या के आरोपी का घर ढहाया
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App