Uttarakhand: उत्तराखंड ने हासिल की अनूठी उपलब्धि, इंटर पास छात्रों को उच्च शिक्षा देने में अव्वल

Share

उच्चशिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने अनूठी उपलब्धि हासिल की है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां इंटर पास करने के बाद सबसे ज्यादा 48 फीसदी विद्यार्थी कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने हल्द्वानी में उच्च शिक्षा की बैठक में इस उपलब्धि के बारे में बताया है।

उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां इन्टरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे हैं। राज्य के 48 प्रतिशत इंटर पास छात्र छात्राएं डिग्री कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि पूरे भारत में इसका प्रतिशत 27 है। उच्चशिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने  हल्द्वानी में उच्च शिक्षा की बैठक के दौरान ये बात कही।

बैठक में निदेशक उच्चशिक्षा डा0 सीडी सुठा के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि 2030 तक उच्चशिक्षा में 50 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्रहण करें। जबकि उत्तराखण्ड ने 2023 में ही ये मुकाम हासिल कर लिया।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में 109 विश्वविद्यालयों को भवन निर्माण के लिए भूमि का आंवटन हो गया है। 2024 तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। मंत्री धन सिंह रावत ने निदेशक उच्चशिक्षा को निर्देश दिये कि विद्यालयों में 180 दिन पढाई कराई जाए और बच्चों की उपस्थिति भी 180 दिन अनिवार्य की जाए।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर विद्यार्थी का ई-ग्रन्थालय में रजिस्ट्रेशन जरूर कराया जाए। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्चशिक्षा में प्रोफेसरों और स्टाफ के ट्रान्सफर को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे पारदर्शित बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: समूह ‘ग’ की परीक्षाओं में नहीं होंगे इंटरव्यू