उत्तराखंड: मां-बाप की सड़ती लाशों के बीच जिंदा रहा बच्चा, 4 दिनों से कमरे में था बंद

उत्तराखंड के देहरादून से रूह को झकझोर कर रख देने वाली वारदात सामने आई है। खबर है कि एक बच्चा ने 4-5 दिन मां- बाप की सड़ती लाशों के बीच गुजारा। पति-पत्नी की मौत हुए 3 दिन बीत चुके थे। उनकी लाश सड़ने लगी थी और फससे बदबू आने लगी थी।
मौत का सही कारण नही पता लग पाया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि युवक ने किसी से उधार ले रखा था जिसे ना चुका पाने के कारण मां-बाप ने सुसाइड कर लिया। हैरानी की बात यह है कि बच्चा फुलती हुई लाशों के बीच जिंदा था। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।
दरअसल, 13 जून को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि एक घर से टर्नर रोड पर मौजूद घर में किसी की डेड बॉडी हो सकती है क्योंकि काफी बदबू आ रही है। सुचना पर क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान पर पहुंचे. जिसके कमरे के एक दरवाजे पर बाहर से ताला लगा था तथा दूसरे दरवाजे पर अंदर से कुंडी बंद थी मौके पर दरवाजे की जाली काटकर कुंडी खोली गई कमरे में देखा तो महिला और पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी हुई थीं, जो फूल चुकी थीं और सड़ने लगी थीं। कमरे में काफी खून जमा था।
ये भी पढ़े: युवक ने पत्नी और 3 बेटियों को उतारा मौत के घाट फिर खुद को लगा ली फांसी