Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदाता

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड की अंतिम वोटर लिस्ट जारी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदाता

Share

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक इस बार चुनाव में प्रदेश के 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे.

83 लाख मतदाता करेंगे मतदान

इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश के करीब 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता चुनाव में मतदान करेंगे. वहीं उत्तराखंड की पांच में से हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे अधिक मतदाता इस बार वोट डालेंगे. सबसे ज्यादा 20 लाख 35 हजार 726 मतदाता हरिद्वार लोकसभा सीट पर हैं, जिनमें 9,64,739 महिला, 10,70,828 पुरुष और 159 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं सबसे कम मतदाता वाली सीट टिहरी और अल्मोड़ा है, जिसमें महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर है.

Lok Sabha Election 2024: नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर 20 लाख मतदाता

वहीं दूसरे नंबर पर नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट है, जिसमें कुल 20 लाख वोटर हैं, जिनमें 9,68,636 महिला, 10,47,118 पुरुष व 55 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. तीसरे स्थान पर टिहरी लोकसभा सीट है, जिसमें कुल 15,77,664 मतदाता हैं. इनमें से 7,61,783 महिला, 8,15,819 पुरुष व 62 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

वहीं चौथे नंबर पर गढ़वाल लोकसभा सीट हैं, जहां 13,69,388 मतदाता हैं. इनमें 6,69,964 महिला, 6,99,408 पुरुष व 16 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. पांचवें स्थान पर अल्मोड़ा सीट है, जहां 13,39,327 मतदाता हैं. इनमें 6,54,916 महिला, 6,84,406 पुरुष और पांच ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का आरजेडी के सामने आत्मसमर्पण, बिहार कांग्रेस में ही विरोध के स्वर- उमेश कुशवाहा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें