Uttarakhand: गढ़वाल केंद्रीय विवि में उत्तराखंड के छात्रों ने मांगा 50 फीसदी आरक्षण

Garhwal University

Garhwal University

Share

Uttarakhand: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढवाल विश्वविद्यालय(Garhwal University) के पौड़ी परिसर में कई मांगों को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए (CUET) एंट्रेंस टेस्ट लागू करने से स्थानीय छात्र पहले से आक्रोशित थे अब छात्रों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दे रहा है।

छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

उत्तराखंड के छात्र (CUET) एंट्रेंस टेस्ट के तहत प्रवेश में 50 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने पहले कुलपति का पुतला फूंका फिर परिसर में धरने पर बैठ गए। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

परीक्षा में पौड़ी के छात्र क्यों नहीं ला पाए मैरिट?

छात्रों का कहना है इस बार (CUET) की परीक्षा में पौड़ी के छात्र इसलिये मैरिट नहीं ला पाये, क्योंकि छात्रों के दो अलग-अलग पेपर अलग-अलग जिले में रखे गये थे। जिससे मानसून सीजन में बंद रास्ते और कम समय होने की वजह से कई छात्र इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं दे पाये।

छात्रों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रहीं

छात्रों का कहना है कॉलेज में उन्हें बस सेवा तक नहीं मिलती। इसके अलावा प्रोफेश्नल(Professional) कोर्स और एमकॉम कोर्स पौड़ी परिसर में उपलब्ध नहीं है। छात्रों को श्रीनगर परिसर या अन्य कॉलेज में जाना पड रहा है जिससे छात्रों की दिक्कत बढ रही है।

विश्वविद्यालय के परिसर में धरने पर बैठे छात्रों की मांगें

पौड़ी परिसर के छात्रों ने (CUET) एंट्रेंस टेस्ट के तहत प्रवेश में 50 फीसदी आरक्षण की मांग की है। इसके साथ ही छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से मांग की है कि उन्हें यूजी में ऑफलाइन(Offline) मोड पर प्रवेश दिया जाए। छात्रों ने सभी कोर्स को पौड़ी परिसर से भी शुरू करने और परिसर में दो रजिस्टार नियुक्त करने की भी मांग उठाई है।

छात्रों की मांग पर परिषद निदेशक ने क्या कहा?

परिषद निदेशक पौड़ी यूसी गैरोला ने बताया कि छात्रों की मांगों के बारे में श्रीनगर कुलपति महोदय को अवगत करा दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: मसूरी में संपत्तियों का डोर-टू-डोर सर्वे शुरू, 1 अप्रैल 2025 तक डाटा हो जायेगा डिजिटलाइज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *