Uttarakhand: वन बीट अधिकारी के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, अप्रैल में होने वाली थी शादी

Share

Uttarakhand: उत्तराखंड से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है।  बता दें, कि हल्द्वानी टनकपुर की शारदा रेंज में तैनात वन बीट के  अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीट अधिकारी हरीश चंद्र जोशी की मौत गोली लगने की वजह से हुई है। बता दें, कि  इस घटना के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि वन कर्मी का शव उसके सरकारी आवास से बरामद हुआ है। गोली कैसे चली इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 मृतक के परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें, कि इस घटना की वजह से हरीश चंद्र जोशी के घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मृतक के परिजनो ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की मांग करी है। टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

जांच में जुटे पुलिस टीम की वनकर्मी

वन विभाग और पुलिस की टीम ने वनकर्मी की मौत के कारणों का पता लगाना शुरु कर दिया है। मृतक वनकर्मी नैनीताल जिले के चोरगलिया का रहने वाला था। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी वन प्रभाग के सेनापानी वन क्षेत्र के कलोनिया चौकी में तैनात वन बीट अधिकारी 35 वर्षीय हरीश चंद्र जोशी का शव 27 फरवरी की सुबह कलोनिया स्थित उनके सरकारी आवास में मिला। वन विभाग के अधिकारी भी अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रहे है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/politics/teele-wali-masjid-case-latest-news-in-hindi/

अप्रैल मे होनी थी शादी

हालांकि परिजनों का कहना है की हरीश चंद्र जोशी की इस वर्ष अप्रैल माह में शादी होनी थी। वहीं विभागीय अधिकारियों के अनुसार गोली लगने से उनकी मौत हुई है हालांकि गोली उन्होंने खुद चलाई है या किसी और ने इसकी जांच की जा रही है। बता दें, कि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें