उत्तराखंड: वक्फ बोर्ड के मदरसों में ड्रेस कोड होगा लागू 7 मदरसों को बनाया जाएगा मॉडल मदरसा
उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है। वक्फ बोर्ड के 103 मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि 7 मदरसों को मॉडल मदरसा बनाया जाएगा। इन मॉडल मदरसों में आधुनिक शिक्षा दी जाएगी। मदरसों में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।देहरादून उधमसिंह नगर और हरिद्वार में दो-दो मॉडल मदरसे बनाएं जाएंगे।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने बताईं बड़ी बातें
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चे आधुनिक शिक्षा ग्रहम कर डॉक्टर, इंजीनियर बनें इस दिशा में मदरसों का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।शादाब शम्स ने कहा कि पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुसार प्रदेश में मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।