तीन दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आज स्कूलों का किया निरीक्षण, छात्रों को किया सम्मानित

Uttarakhand
Uttarakhand : तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्कूलों का निरीक्षण किया। सीएम का कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय ठांगर में हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। सीएम अपने भतीजी की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। दौरे के तीसरे दिन आज शनिवार को वह क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे।
प्राथमिक विद्यालय ठांगर का उद्घाटन किया
सीएम व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सतपाल महाराज और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी उपस्थित।
सीएम योगी ने बचपन में जिन साधन विहीन विद्यालयों में पढ़ाई की। मुख्यमंत्री बनते ही उन विद्यालयों को साधन संपन्न बनवाया। सीएम योगी आदित्यनाथ क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर भी शामिल है। इस विद्यालय में उन्होंने कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ा था। सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया है।
जूनियर हाई स्कूल कांडी में पहुंचे
सीएम योगी शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ठांगर जूनियर हाई स्कूल ठांगर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी में पहुंचे। इन चारों विद्यालयों को सीएम योगी की पहल पर सीएसआर फंड से नवीनीकरण कार्य के साथ ही फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है।
ग्रामीणों में भी उत्साह है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन विद्यालयों में नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया। वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी में छात्र संख्या 16 है। प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 22 जूनियर हाईस्कूल कांडी में 32 जूनियर हाईस्कूल ठांगर में 30 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए इन सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर शिक्षकों छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों में भी उत्साह है।
पढ़ाई के लिए कोटद्वार चले गए
सीएम योगी आदित्यनाथ की कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय ठांगर में हुई है। जबकि जूनियर हाई स्कूल ठांगर से कक्षा छह की पढ़ाई की। उसके बाद कक्षा सात से नौ तक जनता इंटर काँलेज चमकोटखाल में पढ़े। कक्षा दस की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गजा टिहरी में की। कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में की। उसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए कोटद्वार चले गए।
कंप्यूटर लैब भी बनाई गई
बता दे कि सीएसआर फंड से राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर व उच्च प्राथमिक विद्यालय ठांगर में कंप्यूटर लैब भी बनाई गई है। इन लैब में दस-दस कंप्यूटर हैं। इसके अलावा वर्चुअल क्लास के लिए अलग से लैब उपलब्ध है। दोनों विद्यालयों में पर्याप्त फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। दोनों विद्यालयों में चार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा विद्यालयों में सफाईकर्मी तैनात हैं। विद्यालयों के अत्याधुनिक सुविधायुक्त होने पर बच्चों को पूरा लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : फ्रांस का दौरा करेंगे PM मोदी, MEA ने दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप