Uttarakhand : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होम गार्ड जवानों को दिया बड़ा तोहफा, मिलेगा दैनिक प्रोत्साहन भत्ता

Uttarakhand

Uttarakhand

Share

Uttarakhand : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ के साथ तैनाती के दौरान प्रशिक्षित होम गार्ड जवानों को 100 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने होम गार्ड फाउंडेशन दिवस के अवसर पर होम गार्ड जवानों के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं कीं है। सीएम ने बताया कि 9,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होम गार्ड जवानों को पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ के जवानों की तरह 200 रुपये प्रतिदिन का प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा

यह घोषणा देहरादून स्थित होम गार्ड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार होम गार्ड जवानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सीएम ने यह भी बताया कि सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष पूरी करने पर होम गार्ड स्वयंसेवकों को दी जाने वाली राशि में 50,000 रुपये की वृद्धि की जाएगी।

सीएम ने यह भी कहा कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एसडीआरएफ के साथ तैनाती के दौरान प्रशिक्षित होम गार्ड जवानों को 100 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। यह कदम होम गार्ड के जवानों के कार्यों की सराहना व उनकी सेवा की मान्यता के रूप में उठाया गया है।

जवानों को भी हर साल वर्दी भत्ता

इस कार्यक्रम में सीएम ने घोषणा की कि होम गार्ड विभाग के राजपत्रित और अराजपत्रित अधिकारियों की तरह होम गार्ड जवानों को भी हर साल वर्दी भत्ता दिया जाएगा। इस कदम से जवानों को आर्थिक सहयोग मिलने के साथ ही उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।

सीएम ने होम गार्ड जवानों की सेवा भावना और उनके साहस की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा विपरीत परिस्थितियों में देश और राज्य की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। वही विशेष रूप से परेड में बड़ी संख्या में महिला होम गार्ड जवानों की भागीदारी को महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बताया।

अपनी क्षमता का परिचय दिया

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि होम गार्ड विभाग राज्य के आपदा प्रबंधन और अन्य आपातकालीन सेवाओं में अहम भूमिका निभाता है। उत्तराखंड सरकार उनके कल्याण और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, होम गार्ड के जवान, और महिला होम गार्ड बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जवानों ने अनुशासित परेड का प्रदर्शन कर अपनी क्षमता का परिचय दिया।

सीएम की इन घोषणाओं से होम गार्ड जवानों का मनोबल बढ़ेगा और उनकी सेवाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी। उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन और अन्य सेवाओं में उनकी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें : संसद में बोले कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, “UCC लागू करने की जानकारियां…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *