Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी

Share

Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पहले ही बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब बीजेपी ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, का नाम शामिल है।  

इस लिस्ट में बीजेपी  के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, हरिद्वार सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, दीप्ति रावत, , प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, सांसद नरेश बंसल  भूपाल राम टम्टा, अनिल नौटियाल, प्रदीप बतरा, तीरथ सिंह रावत, डॉ. धन सिंह रावत

इसके अलावा आदित्य चौहान, कुंदन परिहार आशा नौटियाल, स्वराज विद्वान, नेहा जोशी  राकेश गिरी, जोशेंद्र पुंडीर, समीर, सांसद अजय भट्ट, अनिल बलूनी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी विधायक मदन कौशिक, सांसद कल्पना सैनी,  समीर आर्य व शशांक रावत सैयद शहनवाज हुसैन, के नाम शामिल है।

कांग्रेस और बीजेपी

आपको बता दें कि जिन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। उन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ सीट से लखपत बुटौला को उम्मीदवार बनाया है वहीं मंगलौर की सीट से निजामुद्दीन को प्रत्याशी उतारा है। बीजेपी की बात करे तो मंगलौर विधानसभा सीट पर करतार सिंह बड़ाना को मैदान में उतारा है। इसके अलावा बद्रीनाथ सीट से राजेंद्र सिंह भंडारी को मैदान में उतारा है।

19 जून को नालंदा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, की जा रही तैयारियां, ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *