Uttarakhand board exam: परीक्षाएं आज से शुरू, सरकार ने तैयार किया नकलरोधी प्लान

Uttarakhand board exam: उत्तराखंड में इंटर मीडियट और हाईस्कूल की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो गई हैं। यह परीक्षाएं 16 मार्च तक चलेंगी। 27 फरवरी यानी आज पहला पेपर सुबह 10 से शुरू हुआ। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए शासन-प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए है। परीक्षा के पहले दिन बच्चों को सुबह 9:00 बजे से बुलाया गया ताकि 1 घंटे के दौरान बच्चों की चेकिंग और सुरक्षा से जुड़ी हुई सभी व्यवस्थाओं के बारे में बच्चों को बताया जा सके।
Uttarakhand board exam: 2 लाख से ज्यादा छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल
इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में कुल 2 लाख 10 हजार 354 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिनमें से हाईस्कूल में कुल 116178 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में 94470 विद्दायार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 1228 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें से 13 मुख्य संकलन एवं 26 उप संकलन केन्द्र शमिल हैं।
165 परीक्षा केंद्र संवेदनशील केंद्र के रूप में चिह्नित
Uttarakhand board exam: बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने पुख्ता प्लान तैयार किया है। जिसके तहत इस वर्ष राज्य में 165 परीक्षा केंद्र संवेदनशील केंद्र के रूप में चिह्नित किए गए हैं। मोबाइल को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है। यदि कोई शिक्षक और परीक्षार्थी मोबाइल के साथ पकड़ा जाता है तो उसे तत्काल परीक्षा प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा और उत्तराखंड शिक्षा परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षकों आदि की तैनाती मुख्य शिक्षा अधिकारियों के स्तर से की गई है।
Uttarakhand board exam: 16 मार्च खत्म होगी बोर्ड परीक्षा
उत्तराखंड शिक्षा परिषद के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि 16 मार्च को हाईस्कूल की कृषि, बहीखाता, लेखाशास्त्र की परीक्षा होगी। इंटरमीडिएट की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा के साथ ही 16 मार्च को बोर्ड परीक्षा संपन्न हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Budget 2024: धामी सरकार का बजट आज, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कर रहे पेश