Uttarakhand: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हरिद्वार, CM धामी के साथ सुनी PM के मन की बात

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 104 वां एपिसोड सुनने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रभारी दुष्यंत गौतम आज हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी।

कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम के मन की बात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे हरिद्वार पहुंचे हैं। बता दें कि आज यानि रविवार को जेपी नड्डा हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के अधिकांश प्रमुख नेता ने उनका स्वागत किया।

जिसके बाद ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 104 वां लाइव प्रसारण भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य नेताओं की मौजूदगी में सुना।

इस अवसर पर कुमार दुष्यंत गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि देश की जनता प्रधानमंत्री को बहुत प्यार करती है। साथ ही कोर ग्रुप की होने वाली बैठक पर बोलते हुए कुमार दुष्यंत ने कहा राजनीतिक दल है। इस बैठक में सभी मुद्दे होंगे और अगले साल होने वाले 2024 के चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

रिपोर्टर सचिन सैनी

ये भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *