Uttarakhand AAP Party: AAP को बड़ा झटका, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

aap uttarakhand

aap uttarakhand

Share

Uttarakhand AAP Party: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी, राजेंद्र, कमलेश रमन सहित कई नेता शामिल है।

वहीं जोत सिंह बिष्ट ने फोन पर हुई बातचीत में बताया है कि पूरे प्रदेश भर में आज तकरीबन 50 से ज्यादा नेता आम आदमी पार्टी Uttarakhand AAP Party को छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीने से कार्यकारिणी भंग है, लेकिन शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तराखंड में इसको लेकर कोई कामकाज आगे नहीं बढ़ाया गया। जोत सिंह ने आगे बताया कि आहत होकर उन्हें आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा है।

“निष्क्रिय पार्टी के भीतर रहने का कोई फायदा नहीं”

जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि संगठन स्तर पर उत्तराखंड को समझने की कोशिश नहीं की गई और अब भी कोई ऐसी प्रक्रिया संगठन के भीतर नहीं चल रही जिससे यह लगता हो की पार्टी सक्रिय दिख रही हो। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि ऐसे में उन्हें लगता है कि ऐसी निष्क्रिय पार्टी के भीतर रहने का कोई फायदा नहीं जो राजनीति में भी सक्रिय नहीं दिखती हो। जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी ने जिन्हें उत्तराखंड का प्रभारी या दूसरे पदों पर नियुक्त किया है उन्हें उत्तराखंड के संगठन से कोई सरोकार नहीं है और यही वजह है कि 4 महीने का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन प्रदेश के भीतर कोई कार्यकारणी गतिमान नहीं है। आप पार्टी के भीतर इस्तीफों का यह सिलसिला पार्टी के लिए बड़ी चिंता का विषय हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News राज्य में जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए- CM धामी

जल्द थामेंगे दूसरे दल का हाथ

हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये सभी नेता किस दल का रुख करेंगे। वहीं जोत सिंह बिष्ट ने इतना कहा है कि अभी सोचा जा रहा है। बता दें कि ज्यादातर नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सभी नेता जल्द ही किसी दूसरे दल का दामन थामेंगे।

Follow us on: https://www.facebook.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *