Uttarakhand: INDIA गठबंधन के साथ आई AAP, पहाड़ पर कितना छोड़ेगी छाप ? पढ़ें पूरी खबर…

Uttarakhand

Uttarakhand

Share

Uttarakhand: देहरादून स्थित प्रेस क्लब में आज इंडिया गठबंधन की ओर से लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रेस वार्ता की गयी। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि व आम आदमी पार्टी के कार्यकारणी अध्यक्ष एस एस कलेर मौजूद रहे।

विपक्ष पर लगाए आरोप

Uttarakhand: इस प्रेस वार्ता में इंडिया गठबंधन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसिओं पर दबाव बनाकर विपक्षी दलों के हनन करने का आरोप लगाया है। साथ ही उत्तराखंड के परिपेक्ष में अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुद्दे को साक्षी बनाकर हिमालायी राज्यों में बढ़ते महिला अपराध में उत्तराखंड के पहले नंबर पर आ जाने की बात भी कही है।

इंडिया गठबंधन सभी 5 सीटों पर दर्ज करेगी जीत!

पिछले विधानसभा चुनाव की अगर बात करें तो आम आदमी पार्टी का कुछ खास प्रदर्शन उत्तराखंड में देखने को नहीं मिला था, वहीँ एक भी विधानसभा सीट पर आप जीत दर्ज नहीं कर पायी थी, हालांकि कुछ वोट बैंक ज़रूर आम आदमी पार्टी का विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था। इस बार के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का पहला गठबंधन देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन सभी 5 सीटों पर जीत दर्ज करेगा ऐसा दावा फिलहाल गठबंधन की ओर से किया जा रहा है।

BJP ने सभी पांचो सीटों पर लहराया था परचम

अब इंडिया गठबंधन का यह दावा कितना सफल साबित होता है यह तो खैर आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन जिस हिसाब से भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड में रोड शो और दौरे कर रहे हैँ उस से भाजपा की पकड़ भी मज़बूत नज़र आ रही है। पिछले 2014 और 2019 के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम उत्तराखंड की सभी पांचो सीटों पर लहराया था, इस चुनाव में आखिर जनता जानार्धन किस पार्टी को अपना मत देती है यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: http://Lok Sabha Election 2024: हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन, कल होगा नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें