Uttar Pradesh: निकाय चुनाव को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने किया सपा पर पलटवार

(जयवीर सिंह) पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार।
Lucknow: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना शुरू कर दिया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी रणनीति बना रही है।
लेकिन भाजपा (BJP) को हराने के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने मूल वोट बैंक के साथ साथ दलित वोट बैंक में भी सेंध लगाने की कोशिश में जुट गई है।
सपा की रणनीति पर पलटवार करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने हिंदी खबर से बातचीत में बताया कि सारी पार्टियां चाहे जितने भी जतन कर ले लेकिन भाजपा और प्रदेश की जनता का गठजोड़ हो गया है। प्रदेश की जनता मोदी व योगी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है और आगे भी जीतेगी।
सपा की कार्यशैली क्या है उसको पूरे प्रदेश की जनता जानती है। स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर कहा कि बीजेपी सभी को साथ लेकर चलती है और किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है। उसका उदाहरण है कि जिस तरह से मुलायम सिंह यादव को केंद्र की सरकार सम्मानित कर रही है।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर सपा पर हमला बोला, पढ़ें पूरी खबर
रिपोर्ट – राहुल, संवाददाता लखनऊ