Uttar Pradesh: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया गाजियाबाद का दौरा, गिनाई उपलब्धियां

Share

गाजियाबाद: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। चुनाव को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने गाजियाबाद का दौरा किया। केशव प्रसाद मौर्या ने प्रेस वार्ता को संभोधन कर गाजियाबाद में हो रहे विकास कार्यो के बारे में चर्चा की।

केशव प्रसाद मौर्या का गाजियाबाद दौरा काफी अहम रहा। केशव प्रसाद ने सबसे पहले गाजियाबाद के बीजेपी नेताओ के साथ मीटिंग की और निकाय चुनाव पर चर्चा की।

गाजियाबाद के बीजेपी नेताओं से मीटिंग के बाद केशव प्रसाद मौर्या कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला प्रसाशन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और गाजियाबाद में चल रही विकास परियोजनाओ के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को कुछ निर्देश भी दिए।

केशव प्रसाद इसके बाद घंटा घर के रामलीला मैदान में पहुंचे जहां पर महर्षि कश्यप जन्मोत्सव कार्यक्रम में जनसभा को संभोदित किया और प्रदेश और केंद्र सरकार के कार्य गिनवाए। इस दौरान जहां जिले के सभी विधायक सांसद और केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह राज्य सभा सांसद अतुल गर्ग राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: निकाय चुनाव को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने किया सपा पर पलटवार

रिपोर्ट – विकास शर्मा,  संवाददाता गाजियाबाद  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *