Bihar: नियोजित शिक्षकों के लिए खुशख़बरी, शिक्षा मंत्री बोले, किसी बहकावे में न आएं

Good news from State Government

Good news from State Government

Share

Good news from State Government:  बिहार में नियोजित शिक्षकों को लिए बड़ी खुशख़बरी है। इसकी घोषणा स्वयं प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की है। अब नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए पांच मौके दिए जाएंगे। संबंध में विजय कुमार चौधरी ने एक अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लगातार शिक्षकों द्वारा मांग की जा रही थी। अब शिक्षकों के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से अपील की है कि किसी बहकावे में न आएं।

अब पांच बार आयोजित होगी परीक्षा

दरअसल बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। अभी तक इसके लिए तीन बार ऑनलाइन परीक्षा का प्रवाधान था। शिक्षकों की मांग थी कि इसमें ऑफलाइन परीक्षा भी प्रवाधान किया जाए।

दो बार ऑफलाइन भी होगी परीक्षा

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनने हेतु सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना है। अभी तक इस हेतु तीन ऑनलाइन परीक्षा का प्रावधान है। शिक्षकों की तरफ से लगातार मांग की जा रही थी कि ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ ऑफलाइन (लिखित) परीक्षा हो,  अन्यथा पुराने शिक्षकों को कठिनाई होगी। मुख्यमंत्री ने इनकी परेशानी को देखते हुए दो बार ऑफलाइन (लिखित) सक्षमता परीक्षा भी आयोजित करने का निर्णय लिया है। अतः अब कुल पांच बार यह परीक्षा आयोजित होगी।

‘कुछ लोग अपना हित साधने के लिए उकसा रहे हैं’

चौधरी ने शिक्षकों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और किसी बहकावे में नहीं आएं। कुछ लोग अपना हित साधने के लिए उन्हें उकसा सकते हैं। सरकार उनके हितों का ख्याल रखेगी। हाल के दिनों में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हुआ है तथा सुदूर इलाके के विद्यालय भी पूरे समय तक चलते हैं। इससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था में बिहार वासियों का भरोसा बढ़ा है। इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Rajyasabha: आरजेडी की ओर से प्रोफेसर मनोज झा और संजय यादव ने भरा नामांकन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *