कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने यूपी सरकार पर बोला हमला, कहा- रंगों में नफरत ढूढी जा…

इमरान मसूद ने कहा पहली बार रंगों में नफरत ढूढी जा रही
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश स्थित सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने होली के मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है। इमरान मसूद ने कहा पहली बार रंगों में नफरत ढूढी जा रही है। मैं प्यार का संदेश देने के लिए होली मना रहा हूं। यही देश की संस्कृति है और हम सभी त्योहार एक साथ मिलजुल कर मनाते हैं।
रंगों में नफरत ढूंढी जा रही
सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इस देश के रंगों में नफरत ढूंढी जा रही थी। मैं उसको मोहब्बत के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा हूं। यह देश की संस्कृति हैं की होली ईद दिवाली हमेशा साथ मनाते आ रहे हैं। दीवाली पर मेरा घर हमेशा सजता है। लेकिन होली पर मैं थोड़ा सा परहेज करता था लेकिन इस बार जब मुझे दिखाई दिया कि रंगों के अंदर भी नफरत ढूंढी जा रही है तो मैं उस मोहब्बत के पैगाम को देने के लिए आगे आया हूं। पहल की है कि हम लोगों को इस देश को बचाना है। अभी हम लोग होली का त्योहार मना रहे हैं। सामने मस्जिद है यहीं नमाज पढ़ने जाएंगे।
नफरत में न बाटें
सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह देश मोहब्बत से चलेगा। नफरत से नहीं जो लोग इस देश के अंदर नफरत बांट रहे हैं मेरी उनसे हाथ जोड़कर विनती है कि नफरत मत बोइए। इस देश की आजादी को संजोने का काम करें। इसको किसी तरह की नफरत में न बाटें।
रंगों में नफरत नहीं होती
वहीं संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के संदर्भ में इमरान मसूद ने कहा कि रंगों में नफरत नहीं होती। आप इसमें नफरत क्यों ढूंढ रहे हो? मैं यही पैगाम दे रहा हूं। रंग से कुछ हो गया क्या? मैं अभी जाकर नहाकर नमाज पढ़ने चला जाऊंगा क्या हो गया इससे?
यह भी पढ़ें : संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची ASI की टीम, नपाई का कार्य शुरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप