Shamli Crime: शामली में प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

Shamli Crime
Share

Shamli Crime: शामली जनपद में एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलता आ रहा था। जिसको लेकर आज दोनों के शव पड़ोस के घर में पड़े मिले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने जहर का सेवन किया है और जीवन लीला समाप्त कर ली है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में दोनों के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शामली में प्रेमी युगल ने खाया जहर

दरअसल मामला गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गाँव ताना का है। जहां पर प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है। मृतक प्रेमी की उम्र 17 वर्ष जबकि प्रेमिका 16 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन कल शाम दोनों घर से लापता हो गये थे। जिनके शव आज सुबह प्रधान पति के घेर में पड़ा मिला है।

दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में घटना स्थल पर पहुँची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं लड़की के परिजनों का कहना है कि उनकी लड़की के साथ गलत काम किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जाँच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *