Uttar Pradesh: राजू पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 1 लाख के इनामी ने किया सरेंडर, जानें कौन है ये शख़्स

Lucknow: बसपा MLA राजू पाल हत्याकांड में फरार चल रहे 1 लाख के इनामी अतीक अहमद के गुर्गे अब्दुल कवि ने किया सरेंडर।
लखनऊ CBI कोर्ट में अब्दुल कवि ने किया सरेंडर बीते 18 साल से फरार चल रहा अब्दुल कवि ने यूपी पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर।
लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में किया अब्दुल कवि ने सरेंडर किया, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवी पर शुरू हुआ था कार्रवाई का दौर।
अब्दुल कवी के भाई अब्दुल कादिर को कौशांबी पुलिस ने भेजा था जेल। घर पर हुई छापेमारी में असलहे भी हुए थे बरामद, अब्दुल कवि 18 साल से चल रहा था फरार, अतीक अहमद और अशरफ का बेहद करीबी और राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है अब्दुल कवी।
ये भी पढ़ें: Pryagraj: माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार, उमेशपाल हत्याकांड के शूटरों को दिया था संरक्षण