UPSC CMS Final Result 2023: यूपीएससी की तरफ से जारी किए कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा परीणाम, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर देखें अपना रिजल्ट

UPSC CMS Final Result 2023 Released: संघ लोक सेवा आयोग की और से ‘कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2023’ का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे में ज भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि यूपीएससी (UPSC) की तरफ से ”मेडिकल सर्विस परीक्षा कैटेगरी” – 1 में 584 और कैटेगरी – 2 में 677 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम सफलतापूर्वक घोषित किया गया है. जो भी कैंडिडेंट्स इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उनके क्रम संख्या, रोल नंबर व नाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बात करें कैटेगरी – 1में केशव और कैटेगरी – 2 में पलाश अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि कैटेगरी वन में जिन – जिन उम्मीदवारों को सफलता मिली है, उन सभी को Central Health Service में जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिस और कैटेगरी – 2 में शामिल उम्मीदवारों को रेलवे में सहायक डिविजनल मेडिकल ऑफिसर और नई दिल्ली महानगरपालिका दिल्ली महानगरपालिका में जनरल डिप्टी मेडिकल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति की जाएगी.
वहीं, कंबाइंड सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड – B की ”विभागीय प्रतियोगी परीक्षा” 2021 में कुल 397 और 2022 में 143 सफल उम्मीदवार घोषित किये गए हैं. जिनके क्रम संख्या क्रमांक व नाम वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.
ऐसे करें रिल्जट चेक –
- सबसे पहले बताई गई इसका आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर ”संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी.
- इस फाइल में उम्मीदवार को अपनी रोल नंबर चेक करना होगा. जिसके लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करना होगा.
- आखिर में उम्मीदवार को इसकी हार्ड कॉपी डाउनलोड करके रखनी होगी जो भविष्य में काम आएगी.
यह भी पढ़ें : MPPSC PCS Admit Card 2023: एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड