यूपी की हत्यारी पुलिस ?: कासगंज के अल्ताफ़ की पुलिस कस्टडी में मौत, SP ने कहा: आरोपी ने नल से लटककर की आत्महत्या

कासगंज: यूपी के कासगंज जिले में 22 साल के अल्ताफ़ को पुलिस थाने लेकर गई और लड़की भगाने का आरोप लगाया। कासगंज सदर थाने ले जाने के 24 घंटे के बाद अल्ताफ़ की मौत हो जाती है। इसके कासगंज के SP का बयान सामने आया। कासगंज SP का कहना है कि अल्ताफ़ ने खुद ही बाथरूम की टौंटी (नल) से लटककर आत्महत्या कर ली है।
कासगंज के SP रोहन प्रमोद बोत्रे का बयान
SP रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा, कोतवाली कासगंज में 363 और 366 IPC के एक प्रकरण के संदर्भ में अल्ताफ पुत्र चाहत मियां को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने टॉयलेट जाने का अनुरोध किया जिसके बाद उसे हवालात में बने टॉयलेट में भेजा गया। अल्ताफ ने टॉयलेट के अंदर लगे नल में अपने जैकेट के हुड में लगी डोरी को फंसाकर गला घोंटने की कोशिश की। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मी अंदर गए और बेहोशी की हालत में उसे सीएचसी अशोक नगर कासगंज में उसे पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।”
SP रोहन प्रमोद बोत्रे ने आगे कहा, प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के आरोप में सदर कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह इंदौलिया, उपनिरीक्षक चंद्रेश गौतम, उपनिरीक्षक विकास कुमार, हैड मोहर्रेर घनेंद्र सिंह एवं कांस्टेबल सौरभ सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है।
पिता ने कहा पुलिस ने की हत्या
अल्ताफ़ के पिता ने कहा है कि युवती कोअगवा करने के आरोप के बाद उन्होेने खुद अपने बेटे को पुलिस के हवाले किया था जिसके बाद पुलिस ने अल्ताफ़ की हत्या कर दी।
कांग्रेस के कई नेताओं ने इस मामले को लेकर कासगंज पुलिस से सवाल किया है। कांग्रेस युथ विंग के नेता श्रीनिवास ने ट्वीट कर लिखा, थाने की बाथरूम में लगी नल की टोंटी से लटककर कोई आत्महत्या कैसे कर सकता है उप्र पुलिस? क्या आरोपी की लंबाई 1-2 फ़ीट थी?
कांग्रेस नेता के अलावा कई लोग इस घटना पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि कैसे कोई टोटी से लटककर आत्महत्या कर सकता है? वहीं दूसरी तरफ़ मौत पर बयान देने वाले एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं।
