Bihar: एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे नीतीश! बीजेपी के साथ प्रदेश में बनाएंगे सरकार?

Update about Bihar Politics

Update about Bihar Politics

Share

Update about Bihar Politics: बिहार की राजनीति को लेकर सूत्रों के हवाले से एक बड़ी ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सरकार में बीजेपी की ओर से दो डिप्टी सीएम होंगे। बीजेपी ने सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में बंद दरवाजे भी खुलते हैं।वहीं जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, आरजेडी से राज्यसभा सांसद डॉ. मनोज झा, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतनराम मांझी और आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी-अपनी बात रखी है। ख़बर आ रही है कि 28 जनवरी को होने वाली जेडीयू की महाराणा प्रताप रैली रद्द कर दी गई है। पार्टी ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा है।

घटनाक्रम पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर- विजय कुमार सिन्हा

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है…सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा…”।

राजनीति में बंद दरवाजे भी खुलते हैं- सुशील मोदी

बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बीजेपी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। वहीं सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में बंद दरवाजे भी खुलते हैं। ऐसे में जेडीयू के एनडीए में शामिल होने के कयासों को और बल मिल रहा है। फिलहाल अभी किसी उलटफेर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कांग्रेस दिल बड़ा रखे- उमेश कुशवाहा

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रोहिणी आचार्य के ट्वीट को जेडीयू सीरियसली नहीं लेती है। न हीं वो पार्टी के किसी पद पर हैं। सरकार पूरी तरह से स्थिर है, गठबंधन इन्टैक्ट है। उन्होंने कहां हम चाहते हैं कि इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द हो। कांग्रेस गठबंधन में बड़ी पार्टी है। वह दिल बड़ा करे और आत्ममंथन करे।

देख रहा हूं, तिल का ताड़ कैसे बनाया जाता है- मनोज झा

वहीं आरेजडी से राज्यसभा सांसद डॉ. मनोज झा ने कहा कि ‘तिल का ताड़ कैसे बनाया जा रहा है ये देख रहा हूं। इंसान के होते हुए इंसान का ये हश्र देखा नहीं जाता लेकिन देख रहा हूं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की जो कार्यशैली रही है, उपमुख्यमंत्री का इतना गरिमामय आचरण रहा है। मीडिया में जो बातें चल रही हैं, वे निराधार ही लग रही हैं’।

नहीं चलेगा आरजेडी और जेडीयू गठबंधन- जीतनराम मांझी

वहीं जीतनराम मांझी ने कहा कि ‘हाल ही में मैंने कहा था कि 20 जनवरी के बाद बिहार में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने राजद के खिलाफ बहुत सारी बातें कही थी…अब इन लोगों का गठबंधन नहीं चलेगा…’।

लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं- उपेंद्र कुशवाहा

वहीं आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि “अभी चर्चा लगातार है कि(नीतीश कुमार) फिर NDA गठबंधन में आएंगे। यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं। इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं। अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है…”।

यह भी पढ़ें: Bihar: चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति को लेकर कह दी बड़ी बात…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *