UP: मौसम ने बदला मिजाज, 21 जिलों में अलर्ट, 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
यूपी में बेमौसम बारिश हो रही है। देर रात से कानपुर-लखनऊ में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। सोमवार को मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद ठंडी हवा आती है। लेकिन अधिकतम तापमान बहुत नहीं बढ़ा है।
मौसम विभाग की माने तो 4 दिसंबर को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई और सीतापुर में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी में भी बारिश हो सकती है। ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
क्षोभमंडल में पश्चिमी यूपी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से अरब सागर में लगातार नमी आ रही है, मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया। 4 दिसंबर को राजधानी लखनऊ सहित राज्य के पश्चिमी और मध्यवर्ती भागों में आसमान में सामान्यतया बादल रहने की संभावना है, क्योंकि यह नमी निम्नलिखित क्षोभमंडलीय पुरवा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया करेगी।
इसके अलावा, कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मिगजाम’ की वाह्य परिधि के प्रभाव से 5-7 दिसंबर को विंध्य और आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्रों में सामान्यतया बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
रविवार सुबह, मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में निम्न क्षोभमंडल में प्रचुर मात्रा में नमी की उपलब्धता और वायुमंडलीय स्थिरता के प्रभाव से प्रयागराज में घना कोहरा (न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर) दर्ज किया गया है। सोमवार को सुबह भी आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, 19 दिन में 21 बिल पेश होंगे