UP: आंधी तूफान ने ले ली 15 वर्षीय किशोरी की जान, कच्ची दीवार गिरने से दबकर हुई मौत

Uttar Pradesh: कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के गांव खोटहीं टोला फकीर छपरा से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कच्ची दीवार गिरने से 15 वर्षीय एक किशोरी की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होने पर एसडीएम कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव व थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार दोपहर बाद आई तेज आंधी-पानी के बीच खोटहीं के टोला फकीर छपरा निवासी समधीर की 15 वर्षीय बेटी अंगीरा छप्पर के मकान में थी और उसके माता पिता बारिश होने के वजह से कुछ भीग न जाए इसलिए समान घर में रख रहे थे। अचानक एक तरफ की कच्ची दीवार तेज बारिश व हवा चलने की वजह से गिर गई। जिसमें अंगिरा की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। उधर सूचना मिलते ही घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव ने पहुंचकर जायजा लिया और परिजनों को साहस बंधाया, तथा सभी आवश्यक सहायता दिलवाए जाने का भरोसा दिया।
(कुशीनगर से रवि कुमार राव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: महाराजगंज दरोगा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड