UP: रेडिएंट वार्मर रोटरी क्लब द्वारा कई सीएचसी केंद्रों को किए गए वितरण

Share

अलीगढ़ जिले रजिस्टर्ड रोटरी क्लब द्वारा आए दिन कीर्तिमान लिखते हुए देखे जा सकते हैं। रोटरी क्लब द्वारा गरीब से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक अनेक उपकरण भेंट किए जा रहे हैं। तो वहीं आज अलीगढ़ जिले के रोटरी रजिस्टर क्लब द्वारा अलीगढ़ के सीएचसी हॉस्पिटलों को कई उपकरण भेंट किए हैं।

जिनमें से खैर इन ग्लास जट्टारी टप्पल तथा अन्य जिले में सीएससी स्वास्थ्य विभाग में सुधार लाने के लिए जो कदम अलीगढ़ के रोटरी क्लब द्वारा बढ़ाया गया है। वह वाकई सराहनीय कदम है। क्योंकि वह हॉस्पिटलों में गरीब बच्चों की सुरक्षा के लिए व्हीलचेयर, तथा रेडिएंट वार्मर का कहीं तहसीलों के सीएससी हॉस्पिटल वितरण किया है। जिससे गरीब और असहाय लोग इसकी सुरक्षा प्रदान कर सकें।

स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी टप्पल के अधीक्षक डॉ बृजेश ने बताया कि अलीगढ़ रोटरी क्लब द्वारा जो यह सराहनीय कदम उठाया गया है। वह वाकई गरीबों के लिए एक उपयोग साबित होगा जो कि आने वाले समय में बच्चों के लिए हितकारी होगा। क्योंकि व्हीलचेयर,तथा रेडिएंट वार्मर जिसकी मांग काफी दिनों से चल रही थी। आज वह मांग इस संस्था ने पूरी कर दी है और तथा स्वास्थ्य विभाग में अपना भरपूर योगदान दिया है।

रिपोर्ट: संदीप शर्मा

अन्य खबरें