UP Politics: पक्ष और विपक्ष में वाद-विवाद, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर कसा तंज

Share

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। अकसर ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आ रही हैं।

ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना UP Politics

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे ही पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर भी शुरू हो गया है। अकसर ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधती नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी के स्वास्थय विभाग पर निशाना साधा था। जिसपर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बयान दिया है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ एसी में बैठकर ट्वीट करना जानते हैं। वह सड़क पर निकलकर देखें कि यूपी का वातावरण बदल चुका है।

‘दलाली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे’ UP Politics

ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा की सरकार में लुच्चे, मवाली और गुंडे उत्पीड़न करते थे। बीजेपी की सरकार में ऐसे लोग जेल के अंदर हैं। वहीं नर्सिंग होम के एजेंटों को मरीजों की सौदेबाजी करने के मामले में भी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सख्य रूख अपनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अब एक भी दलाल नहीं दिखेगा। जो भी ऐसे काम करते पकड़ा जाएगा उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करेंगे।

मरीजों की दलाली करने वाले के खिलाफ सरकार सख्त

ब्रजेश पाठक ने डीएम और प्राचार्य से बातचीत करते हुए मरीजों की दलाली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही ऐसे नर्सिंग होम को चिन्हित करेने को कहा जो मरीजों की सौदेबाजी करते हैं। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाने के निर्देश दिए हैं।

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के स्वास्थय़ विभाग पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी सरकार में यूपी के अस्पतालों में ‘कुत्ते डोल’ रहे हैं। क्या यही है भाजपाई राज में ‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ भारत’ का अमृतकाल?

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: हर पात्र को उपलब्ध कराए जाएंगे पीएम-सीएम योजना के तहत आवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *