UP: अतीक के भाई अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी पुलिस, पत्नी को सताया एनकाउंटर का डर

अतीक अहमद के भाई अशरफ की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी है। अशरफ की पत्नी जैनब ने कहा, आज उनकी कोर्ट में पेशी है। हमें उनके एनकाउंटर का डर है। हम CBI जांच की मांग करते हैं, उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें धमकी भी दी गई थी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे।
प्रयागराज में हुए उमेशपाल हत्याकांड में नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस शनिवार सुबह लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई। प्रयागराज पुलिस की टीम वज्र वाहन लेकर शुक्रवार दोपहर बाद बरेली जेल पहुंची थी। अशरफ को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
शुक्रवार दोपहर बाद उमेशपाल हत्याकांड केस की विवेचना कर रहे दरोगा राजेश कुमार मौर्य और दिनेश कुमार सिंह चार पुलिस कर्मियों के साथ जेल पहुंचे। जहां जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला को अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज ले जाने के लिए सीजेएम कोर्ट से 28 मार्च को मिले आदेश की कॉपी सौंपी।
सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार सुबह अशरफ को ले जाने का फैसला लिया गया। प्रयागराज की टीम शनिवार सुबह माफिया अशरफ को जेल से लेकर रवाना हुई। प्रयागराज से आई टीम के अनुसार अशरफ को शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पूछताछ में हत्याकांड से जुड़े सैकड़ों सवालों का टीम जवाब मांगेगी।
(बरेली से रूपेंद्र कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: आज से हो रहे ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर