UP Police भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, इसी महीने शुरू होगा एग्जाम, देखें शेड्यूल

Share

UP Police में इन दिनों खाली पदों को भरने के लिए कई भर्तियां निकली हैं. UP Police भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हाल ही में जारी हुआ है. इसके अलावा, साल 2022 में हजारों पदों पर निकली वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से रेडियो ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. यूपी पुलिस के इन पदों के लिए परीक्षा जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में शुरू हो जाएगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

UPPRPB ने दी जानकारी

रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक, कर्मशाला कर्मचारी तथा प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के पदों हेतु विभिन्न पालियों में ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तिथियां 29.01.2024 से 10.02.2024 तक है।

UP Police कब होगी परीक्षा?

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रेडियो संवर्ग में असिस्टेंट ऑपरेटर, कर्मशाला कर्मचारी और हेड ऑपरेटर यांत्रिक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित होने वाली है. ऑनलाइन परीक्षाएं 29 जनवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 तक चलेंगी. परीक्षा की डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. हाल ही में यूपी पुलिस की तरफ से 62000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

इन खेलों के होनहार खिलाड़ी भरें फॉर्म

वाटर स्पोर्ट्स, वालीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कासकंट्री, हॉकी,  तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, वुशू, जूडो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, तैराकी, ताईक्वांडो।

चयनित अभ्यर्थियों को 5200-20200 व ग्रेड पे-2000 का वेतनमान मिलेगा। 

आवेदकों का 12वीं पास होना जरूरी है। सेलेक्शन खेल में उनके स्किल के आधार पर और खेल में पाए प्रमाणपत्रों के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा। 

उम्मीदवारों ने निम्नलिखित स्तरों में से किसी एक खेल आयोजन में भाग लिया होगा:
नेशनल चैम्पियनशिप (सीनियर/जूनियर)
नेशनल खेल
फेडरेशन कप नेशनल (सीनियर/जूनियर)
अखिल भारतीय अन्तर राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर)
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट
विश्व स्कूल खेल (अंडर 19)
अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता
राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर 19)

उम्र क्या होनी चाहिए

उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंIndia bloc’s Meeting: “मैं बैठक के नतीजे से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं”, नीतीश कुमार की टिप्पणी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *