UP Police Exam Cancelled: CM योगी का बड़ा फैसला, पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की रद्द

UP Police Exam Cancelled
Share

UP Police Exam Cancelled: सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का आदेश दिया है। बता दें कि परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदेश के कई जिलों के अभ्यर्थियों प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों का आरोप था कि प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। इसी बात पर संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है।

UP Police Exam Cancelled: CM योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए परीक्षा रद्द की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।’

शासन स्तर पर होगी धांधल की जांच

उत्तर प्रदेश सरकार ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं और धांधली की जांच कागजी तौर पर नहीं बल्कि शासन स्तर पर कराने का आदेश जारी किया है। अभ्यर्थी 27 फरवरी तक @secyappoint@nic.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इससे पहले पुलिस भर्ती बोर्ड भी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित धांधली की जांच कर रहा है।

फैसले के बाद जश्न मनाते दिखे अभ्यर्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 को रद्द करने के फैसले के बाद अभ्यर्थियों में दश्न का माहौल है। अगले 6 महीनों के भीतर पुन: परीक्षा आयोजित करने के आदेश की घोषणा के बाद लखनऊ में अभ्यर्थी खुशी में नाचते दिखे।

इतने लोगों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि 17 व 18 फरवरी को सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा सभी जिलों में दो पालियों में हुई थी। कुल 60,244 पदों को भरने के लिए पेपर हुआ था। प्रदेश में 2,385 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया गया था। कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया था जिस में से 15,48,969 महिला अभ्यर्थी थीं।  

ये भी पढ़ें- UP News: योगी सरकार की ANTF ने तोड़ी अवैध नशे के सौदागरों की कमर, 293 अरेस्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *