पुलिस भर्ती में धांधली करने की कोशिश, एक अभ्यर्थी गिरफ्तार

UP Police Bharti: भर्ती प्रक्रिया में धांधली करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरेली में नागरिक पुलिस भर्ती के दौरान एटा निवासी एक अभ्यर्थी ने अपनी उम्र कम दिखाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र तैयार करवाए, लेकिन जांच के दौरान उसकी सच्चाई उजागर हो गई।
थाना कैंट क्षेत्र स्थित 8वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान भर्ती बोर्ड के सदस्यों को अभ्यर्थी सोनू गुप्ता पर संदेह हुआ। जांच में पता चला कि एटा जिले के थाना मिरहची के गांव अख्तोली नया बांस का निवासी सोनू कागजी उम्र से अधिक का प्रतीत हो रहा था। संदेह होने पर उसका बायोमीट्रिक सत्यापन और ई-केवाईसी किया गया, जिससे फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया।
आधार कार्ड में की छेड़छाड़
सोनू के पास दो हाईस्कूल की मार्कशीट मिलीं—एक 1995 की और दूसरी 2001 की। इसके अलावा, उसके आधार कार्ड में भी छेड़छाड़ की गई थी। असली जन्मतिथि 10 फरवरी 1995 थी, लेकिन उसने इसे बदलकर 30 जून 2001 करवा लिया था। इसी फर्जी दस्तावेज के आधार पर उसने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नई मार्कशीट हासिल की और भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुआ।
बोर्ड के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर विपिन कुमार और दरोगा मोहित चौधरी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
नोडल अधिकारी एसपी यातायात अकमल खान ने बताया कि सोनू गुप्ता ने नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया, लेकिन बायोमीट्रिक जांच में उसकी पोल खुल गई। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : सामूहिक हत्याकांड के आरोप में 12 साल कैद की सजा काट कर आया बाहर, दहशत में गांव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप