New Delhi: ट्रेनों में Whats app से मंगा सकेंगे खाना, रेलवे ने जारी किया नंबर

Share

New delhi: ट्रेन में सफर के दौरान मिलने वाला खाना अगर आपको पसंद नहीं है और आप यह खाना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक और विकल्‍प दे दिया है। रेलवे की पीएसयू आईआरसीटीसी ने यह नई सुविधा शुरू कर दी है। आप वॉट्सऐप(Whats app) के जरिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए नंबर +91-8750001323 भी जारी कर दिया गया है।

ट्रेनों में अभी तक ई कैटरिंग के जरिए खाना बुक किया जा सकता था। इसमें केवल बुक करने की सुविधा थी, यह वन-वे ही होता था यानी आप विकल्‍प नहीं होता था या आप कोई सुझाव देना चाहते थे, तो उसकी भी कोई व्‍यवस्‍था नहीं थी।

यात्रियों की इसी परेशानी को ध्‍यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने चैटबोट(IRCTC Chatbot) शुरू की है, जिसके माध्यम से यात्री खाना बुक कर सकेंगे। यात्रियों द्वारा दिए गए सुझाव और फीडबैक को दूसरी ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।

इसमें आपके पास मनपसंद का खाना मंगा सकते हैं। यानी इसमें रेस्‍त्रां के विकल्‍प दिए गए हैं। मौजूदा समय आईआरसीटीसी ई कैटेरिंग(IRCTC E Catering) के जरिए 50000 मील प्रति दिन खाने की सप्‍लाई कर रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *