UP Nikay Chunav 2023: अक्षम तथा वृद्ध मतदाता को सहारा दे रहे बांदा पुलिस अधीक्षक

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए आज यानी गुरूवार (11 मई) को दूसरे चरण चरण की वोटिंग की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान केंद्रों में मतदाता आना शुरू हो गए हैं। आज यूपी के 38 जिलों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। बता दें कि यह निकाय चुनाव का अंतिम चरण है। इसके बाद शनिवार (13 मई) को नतीजे सामने आएंगे।
इसी बीच से एक अच्छी खबर सामनें आई है जिसमें बांदा पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार अक्षम तथा वृद्ध मतदाता को सहारा देकर बूथ तक ले जा रहे है और मतदान करने में मदद कर रहे है।
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे लोग, कानपुर में कई बूथों पर EVM खराब