UP: आस्था, विश्वास या अंध विश्वास ! बच्ची को देवी का अवतार मानकर पूजा अर्चना, 24 घंटे में आत्मा ने छोड़ दिया शरीर

UP

UP

Share

UP: जिला झाँसी के तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम मडो़री निवासी महिला ने 5 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र गुरसराय में एक अदभुत देवीय स्वरुप दिखने वाली बच्ची को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात बच्ची को बच्ची के परिजन अपने गाँव मडो़री ले गए।

प्रथम दृष्टया बच्ची की शारीरिक कायाकल्प देखकर लग रहा था कि वह किसी देवी के रूप में जन्म लेकर आई है। इसके चेहरे को देखने पर एक अलग ही प्रकार की छवि दिख रही थी, धीरे धीरे ये ख़बर आग की तरह गाँव एवं क्षेत्र में पहुंच गयी। क्षेत्रीय लोग उसे देवी मैया के रूप में प्रकट होना मानकर बड़ी संख्या में मडो़री पहुंचने लगे। महिला,पुरुष,बूढ़े,बच्चे,जवान सब के सब भक्तिभाव से दर्शन के लिए उमड़ पड़े और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भजन गाकर बच्ची की पूजा अर्चना की।

विस्तृत जानकारी के मुताबिक ग्राम मडो़री के ओमप्रकाश उर्फ कल्लन कोरी की पत्नी पूजा ने पांच अप्रैल गुरुवार को गुरसरांय अस्पताल में अपनी दूसरी संतान के रूप में इस पुत्री को जन्म दिया था, जबकि इसके पहले एक बच्ची और भी है। बच्ची जन्म के बाद अस्पताल से जब मडो़री पहुँची तो लोगों ने उसकी आकृति देखकर उस बच्ची को आस्था और अंधविश्वास के बीच उसे देवी के रूप में जन्म लेने पर उसकी खूब पूजा,अर्चना,भजन किये और चढ़ावा चढ़ाया।

उक्त बच्ची के जन्म के संबंध में मीडिया से जुड़े लोग जब 6 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय पहुँचे तो उसके जन्म के बारे में और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की तो अस्पताल सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि जन्म लेने के बाद बच्ची को इंफेक्शन हो गया था। जिसके कारण परिवारजनों से कहा गया था कि वह तत्काल झांसी नवजात को इलाज हेतु ले जाएं, लेकिन उस बच्ची को उसके परिवार व गांव के लोग देवी समझकर उसे झांसी न ले जाकर मडो़री में ही उसकी पूजा अर्चना मां के जयकारे एवं भजन गाकर आरती करने में समय गुजार दिया और 6 अप्रैल को प्रातः उसकी आत्मा ने शरीर छोड़ दिया। इसके बाद उसके परिवार व गांव के लोगो ने पूजा अर्चना करते हुए उक्त बच्ची के शव को बेतवा नदी में डिकोली घाट पर उसे जल में प्रवाहित कर दिया विसर्जित कर दिया गया। फिलहाल यह आस्था हैँ, विश्वास हैँ या अंध विश्वास हैँ इसकी पुष्टि करना असंभव नजर आ रहा हैँ!

रिपोर्ट- अनिल कुमार शर्मा, झांसी, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: Dry Day: शराब पीने वालों को झटका, दो महीने में 5 दिन बंद रहेंगी दुकानें, सरकारी आदेश जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *