UP News: योगी सरकार ने बदला जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, इस मंदिर के नाम से होगी पहचान
UP News:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अक्सर अपनी प्रभावित कार्य प्रणाली के साथ – साथ जगहों के नाम बदलने को लेकर भी चर्चा में रहती है। ऐसा ही एक फैसला फिर से योगी सरकार की तरफ से लिया गया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर स्टेशन कर दिया गया है।
UP News: 2023 के भाषण में किया था मनकामेश्वर का जिक्र
बता दें कि जुलाई 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा मेट्रो हाई स्पीड का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में जामा मस्जिद की जगह मनकामेश्वर नाथ मंदिर का जिक्र किया था। उसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन हो सकता है।
प्रदेश सरकार ने दिया आदेश
अब अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि हो चुकी है। UPMRC के अधिकारियों ने जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग भी लगा दी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत में ही मेट्रो का उद्घाटन कर सकते है।
इसी महीने के अंत मे हो सकता है उद्घाटन
जानकारी के अनुसार आगरा मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। जामा मस्जिद स्टेशन पर नए नाम की होर्डिंग भी लगा दी गई है अब इसको सिर्फ फाइनल टच दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 26 से 28 फरवरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगरा मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं।
आगरा का पुरातन इतिहास रहा है – प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने 2020 में आगरा में मेट्रो परिजोयना की घोषणा की थी। पीएम ने घोषणा करते हुए कहा था, पीएम ने कहा कि आगरा का पुरातन इतिहास रहा है, लेकिन अब इसमें आधुनिकता का मिश्रण हो रहा है। पीएम ने कहा था कि आगरा यूपी में मेट्रो परियोजना वाला सातवां जिला बन गया है।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election: यूपी में नहीं होगा सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन, अलग – अलग लड़ेंगे चुनाव
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App