UP NEWS : ‘जब सर्वे हो चुका था…’, संभल बवाल पर बोले अखिलेश यादव

UP NEWS : यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल और आगजनी हुई। इसी पर अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव को छोड़कर किस बात पर चर्चा हो यह वो (बीजेपी) तय कर सके. संभल में जो हुआ है वह बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि जब सर्वे हो चुका था तो दोबारा क्यों कराया, वो भी सुबह-सुबह, कोई दूसरे पक्ष को सुनने वाला नहीं है. यह इसलिए किया गया है ताकि चुनाव को छोड़कर किस बात पर चर्चा हो यह वो (बीजेपी) तय कर सके. संभल में जो हुआ है. वह बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर किया है, जिससे चुनाव की बेईमानी पर चर्चा न हो सके. सच्ची जीत लोक से होती है तंत्र से नहीं. यहां लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं और तंत्र को आगे कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने उपचुनाव पर कहा
उन्होंने कहा कि पुलिस की मंशा यही थी कि सपा का कोई एजेंट बूथ पर न रहे, सभी बूथ एजेंटों को निकाल दिया गया. जहां सपा समर्थक वोट डालने जाते थे उन्हें रोक दिया गया. अगर बूथों पर सपा का वोटर नहीं पहुंचा तो आखिकार वोट किसने डाला है, यह गंभीर विषय है।
अखिलेश यादव ने कहा कि दो तरह की पर्ची थी. इस तरह की व्यवस्था प्रशासन ने बनाई थी। हमारे विधायक जब अपने तमाम साथियों के साथ यहां आ रहे थे तो उनकी कई गाड़ियां बंद कर दी गईं. बिना किसी कारण के उन्हें सीतापुर के थाने में बिठा कर रखा गया ताकि प्रेस से आमना-सामना न हो जाए।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र का नया CM कौन, फडणवीस, शिंदे या नया चेहरा?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप