गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- “ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए”

Gautam Gambhir PC : गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- "ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए"
Gautam Gambhir PC : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है। अब आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है, जो भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे इस सीरीज को जीतने के लिए आखिरी मौका हासिल करना चाहते हैं।
सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है। वहीं ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा, वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं। मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।
ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं
गौतम गंभीर ने कहा, ‘जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, तब तक भातीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। केवल एक चीज जो आपको वहां बनाए रखती है वह है प्रदर्शन। उन्होंने कहा, कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए और ड्रेसिंग रूम में की बातचीत सिर्फ ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए।’
गौतम गंभीर ने आगे कहा, सब कुछ ठीक है, हम कल विकेट को देखेंगे और अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे। ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी जरूरी है। हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ अच्छी चीजें हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की। गंभीर ने कहा कि हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है। हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं।
सिडनी टेस्ट में खेलेंगे रोहित शर्मा?
प्रेस-कांफ्रेंस में रोहित शर्मा को लेकर जब सवाल किया गया की क्या रोहित शर्मा कल सिडनी टेस्ट खेलेंगे? इस पर गौतम गंभीर ने कहा, हम प्लेइंग 11 का फैसला टॉस के समय कल पिच को देखकर लेंगे।
रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए?
इसपर जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा, रोहित शर्मा के साथ सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई पारंपरिक बात है। मुझे लगता है कि हेड कोच का यहां होना ठीक है और यह काफी अच्छा है।
बता दें कि मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। रोहित ने 5 पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है। वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट ने रोहित की मुश्किलें और बढ़ा दीं, क्योंकि अंतिम दिन 340 रनों का पीछा करते हुए वे 40 गेंदों पर 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए।
आकाश दीप पीठ के तकलीफ के चलते बाहर
सीडनी टेस्ट मैच से पहले भारत के तेज गेंदबाद आकाश दीप पीठ के तकलीफ के चलते बाहर हो गए हैं। हालांकि, अभी आकाश दीप के जगह कौन खेलेगा इसके बारे में नहीं बताया गया है।
बताते चलें कि आकाश दीप ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में दो टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके। इस दौरान आकाश ने ब्रिस्बेन और मेलबर्न में दो टेस्ट खेल कर 5 विकेट निकाले। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक आकाश की जगह हर्षित राणा या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
गावस्कर ने भी रोहित के रिटायरमेंट पर भविष्यवाणी की
सुनील गावस्कर ने मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी, उन्होंने कहा की जिस तरह से रोहित शर्मा का फॉर्म है और जैसे वो अपना विकेट गवां दे रहे ऐसे में मुझे लगता है की रोहित सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और आगे अब टीम मैनेजमेंट को भी WTC 2027 के लिए टीम तैयार करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : दलित-आदिवासियों के खिलाफ जातिगत अत्याचारों को दे रहे बढ़ावा, मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप