पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो दिन दहाड़े दबंगो ने की हवाई फायरिंग, दहश्त में लोग

UP News

दबंगो ने की हवाई फायरिंग

Share

UP News: ललितपुर कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला पिसनारी से सरेआम दबंगई करने का मामला सामने आया है। मोहल्ला पिसनारी में दिन दहाड़े 25-30 मुंह बांधकर आये दबंगो ने उत्पात मचाते हुए हवाई फायरिंग की, जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल फैल गया। बताया जा रहा है कि सभी दबंग हाथों में लाठी, डंडे व धारदार हथियार लेकर आये हुए थे। दिन दहाड़े घटी इस घटना से यह साफ है कि इन दबंगो में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को एक कारतूस भी मौके से मिला है। मामले की जांच कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

25-30 दबेगों ने की फायरिंग

आपको बता दें कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला पिसनारी सरसधान के पास निवासी एक युवक का विवाद झांसीपुरा निवासी कुछ दबंग युवकों से हो गया था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने उस शिकायती प्रथना पत्र पर ज्यादा संज्ञान नही लिया। जिसका नतीजा यह निकला कि आज बेखौफ दबंग अपने 25 से 30 साथियों के साथ मोहल्ले में घुस आए और एक परिवार पर हमला कर दिया।

लोग कर रहे कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद से मोहल्ला पिसनारी में रहने वाले सभी परिवार डरे हुए हैं। लोगों को पुलिस की सुरक्षा पर भरोसा नहीं है। लोगों का कहना है कि यह घटना सरेआम हुई है, दबंगों में पुलिस का डर नहीं है, वो मनमानी कर रहे हैं। यदि पुल्स से शिकायत करो तो वह कोई कार्रवाई नहीं करती है और पुलिस से शिकायत करने की बात पता चलते दबंग और परेशान करते हैं। हमें न्याय चाहिए। दबंगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचले बाराती, 2 की मौत और 5 गंभीर रूप से घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें